मालदा में मिड डे मील में फर्जीवाड़े का आरोप , अभिभवकों ने किया प्रदर्शन

158

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मिड डे मील में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने  स्कूल प्रांगण में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. शहर के चिंतामणि प्राइमरी स्कूल में गुरुवार सुबह से ही अभिभावकों का  विरोध प्रदर्शन जारी है। स्कूल कमेटी के अधिकारियों के हस्तक्षेप से  मामला शांत हुआ।  प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने उन्हें बच्चों के लिए कम परिमाण में मिड डे मील दिए जाने का आरोप लगाया। हालाँकि  स्कूल की ओर से कहा जा रहा सरकारी नियमों के अनुसार ही मिड डे मील का वितरण किया जा रहा है।  गौरतलब है कि गुरुवार सुबह सैकड़ों विद्यार्थियों के माता-पिता मध्याह्न भोजन करने के लिए चिंतामणि प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। छात्रों के माता-पिता ने शिकायत की कि चावल से लेकर चीनी और सोयाबीन से लेकर दाल तक सब कुछ वजन में कम दिया जा रहा है। मिड-डे मील में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों को इकट्ठा करने के बाद भी कई लोग पास की दुकानों पर जाकर उनका वजन कर रहे हैं। बाद में  इन अभिभावकों ने मिड डे मील में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए  आज स्कूल परिसर में  विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन कर रही एक  अभिभावक  सावित्री दास ने बताया कि आधा किलो चीनी की जगह  180 ग्राम चीनी और 50 ग्राम सोयाबीन दिया जा रहा है. आधा किलो आलू मिला। उन्हें मिड डे मील के तहत मिले अनाज के वजन के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा पिछले कुछ समय से ऐसा ही हो रहा है।  उन्होंने कहा सरकार ने मिड-डे मील के तहत बच्चों के लिए खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. पर स्कूल में इसे लेकर लापरवाही बरती जा रही है।  दूसरी ओर  मिड-डे मील बांटने वाली स्कूल की एक महिला कर्मचारी ने कहा, ”हमें कोई वेतन नहीं मिल रहा है.” कोरोना गंभीर स्थिति में है। यह काम हमें फ्री में करना पड़  रहा है।  उन्होंने कहा  स्कूल के  निर्देशानुसार मिड डे मील की खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है.