डेंगू सर्वे के दौरान सर्वे कर्मियों के साथ बदसलूकी, महिला कर्मियों के साथ हाथापाई का आरोप

सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 35 के पाइपलाइन इलाके में डेंगू सर्वे के दौरान नगर निगम के कर्मियों के साथ बदसलूकी और हाथापाई का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को सर्वे टीम एक घर में डेंगू के लार्वा की जांच करने पहुंची थी, जहां लार्वा मिलने की पुष्टि हुई। इसके बाद गुरुवार को जब वे दोबारा उसी घर में फॉलो-अप सर्वे के लिए गए, तो घर के मालिक और उनके परिवार वालों ने महिला कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।

सर्वे में शामिल महिला कर्मियों का आरोप है कि

“घर के पुरुष सदस्यों ने उनके साथ हाथापाई तक की।”उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन इस बार मामला हद से आगे बढ़ गया है। सर्वे टीम ने कहा कि वे इस घटना की जानकारी वार्ड 4 के बरो कार्यालय में देंगे और अभियुक्त घर के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।

स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से अब यह अपेक्षा की जा रही है कि सर्वे टीमों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए ताकि वे निडर होकर जन स्वास्थ्य के लिए जरूरी कार्य कर सकें।

By Sonakshi Sarkar