अखिल भारतीय अनुन्नत कुंभकार समिति ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 15 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को एक ज्ञापन (डेपुटेशन) सौंपने का निर्णय लिया है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में समिति की ओर से यह जानकारी दी गई।
कुंभकार समुदाय के विकास और कल्याण से संबंधित कई मांगों को लेकर यह ज्ञापन सौंपा जाएगा। समिति की मुख्य मागें इस प्रकार है। समुदाय के समग्र विकास के लिए एक समर्पित विकास बोर्ड स्थापित किया जाए। कुंभकार शिल्पकारों को उनके काम के लिए निश्चित स्थानों पर मिट्टी उपलब्ध कराई जाए। बीमार और सेवानिवृत्त कुंभकार कारीगरों को न्यूनतम 5000 रुपये का मासिक भत्ता प्रदान किया जाए।
ओबीसी-ए (OBC-A) प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जाए।समिति ने कहा कि उनकी लंबे समय से लंबित मांगों को सरकार गंभीरता से ले और जल्द से जल्द इन पर कार्रवाई करे, अन्यथा वे आगे बड़े आंदोलन की राह अपना सकते हैं।
