फूलगोभी की बोरियों के पीछे छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1800 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 41 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में रोशन कुमार (23) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो बिहार का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह आबकारी विभाग के ओसी दीपक टिग्गा को गुप्त जानकारी मिली कि एक पिकअप वैन में फूलगोभी की बोरियों के नीचे भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी के चंपासारी के प्रधाननगर इलाके में स्थित सर्किट गेस्ट हाउस के सामने बिहार नंबर की एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया।पूछताछ में चालक के बयानों में विरोधाभास मिलने पर गाड़ी की तलाशी ली गई।
जब फूलगोभी की बोरियां हटाई गईं तो नीचे 150 कार्टनों में शराब की बोतलें मिलीं। इसके बाद चालक को तुरंत गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपी रोशन कुमार को शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। आबकारी विभाग के अनुसार, इस तस्करी रैकेट में और कौन-कौन शामिल है, इसका पता लगाने के लिए छापेमारी और जांच जारी है।
