तृणमूल प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कर्मी-समर्थकों में अंतर्कलह जोरों पर

तृणमूल द्वारा नगरपालिका के लिए प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई। लेकिन सूची जारी होने के बाद से ही कुछ जगहों पर तृणमूल के कर्मी-समर्थकों द्वारा पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करते देखा गया। इससे पार्टी के भीतर की गुटबाजी खुल कर सामने आ गई है। यही हाल पुराने मालदा का भी है। प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद यहां भी तृणमूल कर्मी व समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम को मंगलबाड़ी इलाके के 34 नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तृणमूल कर्मियों ने टायर जलाकर अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया।

उनका आरोप है कि तृणमूल से किसी तरह का सम्पर्क नहीं रखने वालों को भी प्रत्याशी बनाया गया है और पुराने लोगों का नाम काट दिया गया है और इसी को लेकर पुराना मालदा नगरपालिका इलाके में प्रदर्शन किया गया। कर्मियों का आरोप है कि नगरपालिका के वार्ड चार, वार्ड छह और वार्ड 11 से तृणमूल के पार्षद थे, उनका नाम प्रत्याशियों की सूची से हटा दिया गया है। वहां नये प्रत्याशी को लाया गया है। क्यों उनका नाम प्रत्याशियों की सूची में शामिल नहीं किया गया, इतने दिनों से तृणमूल करने वालों को भी तबज्जों नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन्होंने प्रार्थियों का चयन किया है उन्होंने अपने परिजनों और पैसा देने वालों को टिकट दिया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार वार्ड चार से विश्वनाथ पाकसड़ी को, वार्ड छह से रकीना खातून और वार्ड 11 से असीम घोष को प्रत्याशी बनाया गया है। लेकिन रातों-रात राज्य नेतृत्व के घोषणा के बाद भी इन वार्डों के प्रत्याशियों के नाम बदल‌ दिए गए ‌। जिस कारण पार्टी में ही जबरदस्त असंतोष है। प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कर्मियों का आरोप है कि पहले बार एक और फिर दूसरी बार दूसरी तरह कि तालिका प्रकाशित की गई। एक घंटे में तालिका बदल दी गई। इस तरह का खेल होने से पार्टी कभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायेगी। क्यों प्रत्याशियों की तालिका अचानक बदल दी गई, हम इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि कुछ कर्मियों ने इसे लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *