नकल की तस्वीरें आने के बाद  राजगंज केबलपाड़ा स्कूल में चल रही है जबर्दस्त चेकिंग  

उत्तर दिनाजपुर : माध्यमिक परीक्षा के दौरना बंगाली विषय की परीक्षा में नकल की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मंगलवार को राजगंज केबलपाड़ा स्कूल दौरा किया। राजगंज केबलपाड़ा स्कूल में कल नकल की तस्वीर सार्वजनिक हुई थी, जिसके बाद  प्रशासन और स्कूल प्राधिकारी हिल गए थे।

इसी के मद्देनज़र राजगंज केबलपाड़ा स्कूल  स्कूल में आज पुलिस की सख्त जांच चल रही है। इसके अलावा एडीएम और अन्य अधिकारी लगातार स्कूल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। साथ ही, स्कूल के शौचालयों से सटे खुले क्षेत्र को टिन की बाड़ से घेरने का काम भी शुरू हो गया है।

कल स्कूल की कुछ तस्वीरें सामने आयी थी, जिनमें नक़ल करते साफ़ देखा जा सकता था। इससे शिक्षा और प्रशासन अधिकारीयों में हलचल मच गई थी। प्रशासन असहज हो गया था।

By Sonakshi Sarkar