विद्यार्थियों के आन्दोलनो के बाद विश्वविद्यालय को मिला अस्थायी कुलपति, रजिस्ट्रार व फिनांस ऑफिसर

56

विभिन्न छात्र संगठनों के लगातार आन्दोलन के बाद आखिरकार उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में कुलपति, रजिस्ट्रार व फिनांस ऑफिसर की नियुक्ति हुई। डॉ.ओमप्रकाश मिश्र अस्थायी तौर पर अपना पदभार संभालने को मंगलवार को कोलकाता से उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय पहुंचे। सोमवार को उन्हें दो माह के लिए फिर से अस्थायी कुलपति बनाने की घोषणा की गयी। इसके साथ ही डॉ. नूपुर दास को अगले दो महीने के लिए उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार व डॉ. अम्लान मजूमदार को वित्त अधिकारी नियुक्त किया गया है।
25 जनवरी को ओमप्रकाश अस्थायी कुलपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल पूरा के बाद जादवपुर विश्वविद्यालय में अपने अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग में अध्यापन के लिए लौट गये थे। मंगलवार को वह उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में अस्थायी कुलपति के रूप में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने बताया कि 54 दिनों तक विश्वविद्यालय के कुलपति विहीन रहने के बाद सोमवार को उन्हें उच्च शिक्षा विभाग से अस्थाई कुलपति नियुक्त किए जाने की जानकारी मिली। 25 जनवरी को डॉ. ओमप्रकाश मिश्रा जादवपुर विश्वविद्यालय में अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विभाग में पढ़ाने के लिए लौट गये थे। तब से यह विश्वविद्यालय कुलपति विहीन था। वहीं वित्त अधिकारी गत 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए, उसी दिन अस्थायी निबंधक की भी अवधि समाप्त हो गई। कुलपति के बिना उन दोनों पदों पर किसी को नियुक्त करना संभव नहीं था।