पत्नी की हत्या कर सिविक वोलेंटियर ने थाने में किया सर्रेंडर

पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर सिविक वोलेंटियर ने थाने में आत्मसमर्पण किया . दिल दहला देने वाली घटना शनिवार को हरिश्चंद्रपुर थाने की मशालदाहा ग्राम पंचायत के सोनापुर इलाके में हुई. मृतक के परिजनों ने हत्या को लेकर आरोपी दामाद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस खून से लथपथ गृहिणी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व  अस्पताल भेज दिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान 23 वर्षीय मीनू रबीदास के रूप में हुई है। आरोपी पति का नाम जगजीवन रबीदास है। आरोपी युवक हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत भालुका पुलिस चौकी में बतौर सिविक वालंटियर कार्यरत है. घटना के बाद  से आरोपी के पिता दुखो रबीदास और उसका परिवारवाले फरार हैं . प्राथमिक जाँच के बाद पुलिस ने पारिवारिक अशांति के कारण यह घटना होने की आशंका जतायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जगजीवन रबीदास की दो साल पहले कहला लस्करपुर इलाके की लड़की से सामाजिक तौर पर शादी हुई थी. उनकी शादीशुदा जिंदगी में करीब डेढ़ साल की एक बेटी है। हालांकि, शादी के बाद से ही उनके वैवाहिक जीवन में काफी उथल-पुथल रहा ।इसी अशांति के चलते शनिवार की सुबह नागरिक स्वयंसेवक ने धारदार हथियार से उसकी पत्नी का गला काट कर उसकी हत्या कर दी। वहीं लड़की के घर वाले ने शिकायत की है कि उसके ससुर दुखो रवि दास अक्सर बहु  पर शारीरिक संबंध बनाने पर जोर देते थे. कथित तौर पर जबरदस्ती भी करते थे। इस संबंध में मृतक की बहन काजल रवि दास ने कहा कि उसका ससुर मेरी बहन से झगड़ा करता था. जबरदस्ती करने की कोशिश की जाती थी । मेरी बहन ने विरोध किया। पारिवारिक अशांति के करना वे कुछ महीनों के लिए अपनी बहन को अपने यहाँ  ले आयी. आज सुबह फिर दोनों के बीच विवाद हुआ । इस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने  आरोपी सिविक वोलेंटियर व उसके पिता  को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।  वहीँ  जगजीवन रवि दास के चाचा शिव रवि दास ने बताया कि शादी के बाद पति-पत्नी के बीच अनबन लगी रहती थी. स्थानीय पंचायत सदस्य अताउर रहमान ने कहा कि जग जीवन रवि दास लंबे समय से एक  सिविक वोलेंटियर  के रूप में काम कर रहा  है। आज उन्हें पता चला उसने  अपनी पत्नी की हत्या कर  थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *