सांप के काटने के बाद उसे पकड़ कर मेडिकल कालेज पहुंचा व्यक्ति, जूनियर डॉक्टरों के प्रयास से  बच गई  जान

53

जलपाईगुड़ी : मैनागुड़ी थाना अंतर्गत हेलापाकरी निवासी द्विपेन शील रात में मछली पकड़ने गए थे और अचानक दलदली जमीन पर उन्हें किसी चीज ने काट लिया। रोशनी डालकर देखकर चौंक गए और उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें सांप ने काट लिया है। सांप के काटने का अहसास होते ही उन्होंने ने  तुरंत सांप को पकड़ लिया और छाते में बंद कर लिया।

अपने मनोबल को मजबूत करते हुए वह छतरी में फंसे सांप को लेकर जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। द्विपेन   शील, जिसे सांप ने काट लिया था, खतरे से बाहर है, क्योंकि ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर ने तुरंत घाव को साफ किया और इलाज शुरू कर दिया।

खबर सुनकर पर्यावरण कार्यकर्ता विश्वजीत दत्ता चौधरी अस्पताल पहुंचे और सांप को देखा और कहा कि यह पानी का साँप है, जिसमें कम जहर होता है. इंसानों से कोई घातक भय नहीं होता है. पकड़े गए सांप को बंगाली में एनी सांप के नाम से जाना जाता है. इसका  वैज्ञानिक नाम साइबोल्ड है।