जिला वाममोर्चा नेताओं ने कोविड के वर्तमान हालातों के मद्देनजर जनस्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. शुक्रवार को वाममोर्चा प्रतिनिधि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिला वाममोर्चा के महासचिव कौशिक मिश्रा ने कहा कि कोरोना की स्थिति में खून की कालाबाजारी चल रही है. इसे तत्काल रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने वेक्सिनेशन प्रणाली को सरल बनाने की मांग की । साथ ही उन्होंने कहा कोरोना महामारी में कुछ व्यापारियों ने आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक कर कालाबाजारी शुरू कर दी है. इसके खिलाफ तत्कालक कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कोविड की स्थिति में जन स्वास्थ्य से जुड़े इन मुद्दों पर गौर किया जाएगा.