जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल इलाके में काफी गंदगी फैली रहती है। नालियों की सफाई नहीं होती है, जिसे बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है। साथ ही इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसको लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लेकर खबरें प्रकाशित की गई थी। अब इसके बाद जिला प्रशासन की नींद खुली है और प्रशासन की तरफ से नालियों की सफाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा माइकिंग भी की जा रही है ताकि लोग कचरो को सही जगह में फेंके।
जलपाईगुड़ी सदर वीडियो मिहिर कर्मकार ने बताया कि यहां पर एक लोहे का कूड़ेदान भी लगाया जाएगा, जहां लोग अपने कूड़ा को उसमें फेंक सकते हैं। उन्होंने बताया कि सही जगह में फेक नहीं फेंकने कारण चारों तरफ गंदगी फैलती है। नालियां भी जाम होती हैं। इसलिए लोगों से सही जगह में कूड़ा को फेंकना चाहिए।