आस्था मेडिकल ने अपना पांचवा आउटलेट चंपासरी बजार मे खोला

मरीजों को दवाईयों की खरीदारी पर विशेष छूट दिए जाने के कारण सिलीगुड़ी में एक के बाद एक आउटलेट खुलता जा रहा है। दवाईयों के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवा देने वाले आस्था मेडिकल ने फिर एक बार अपना पांचवा आउटलेट सिलीगुड़ी के चंपासरी मेन बजार के सामने खोला है, जिसका उद्घाटन आज 46 नंबर वार्ड के काउंसलर दिलीप बर्मन, आस्था मेडिकल के निदेशक सोमेन नंदी, और नये आउटलेट के मालिक के  साथ आज इसका उद्घाटन किया गया।

सोमेन नंदी ने बताया कि आस्था मेडिकल का स्टोर लगातार ग्राहक की डिमांड के बाद एक के बाद एक खुलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आस्था मेडिकल का आउटलेट सेवक रोड,बाघा जतिन पार्क, प्रधान नगर, एस एफ रोड एवं आज चंपासरी मेन बजार मे आज इसका उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आस्था मेडिकल का आउटलेट बागडोगरा,व शिव मंदिर में खोले जाने की संभावना है।आस्था मेडिकल के निदेशक सोमेन नंदी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मरीजों व उनके परिजनों को दवाओं की बिल में राहत देने तथा ग्राहक बढ़ाने के उद्देश्य से टेबलेट व कैप्सूल जैसी दवाइयों की खरीदारी पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

जबकि हर रविवार यह छूट 20 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने कहा कि आस्था मेडिकल के कुछ दवाइयों पर भी 25% आफर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में आस्था मेडिकल अब 5 स्टोर हो गये है। उन्होंने कहा कि छूट के साथ पांच सौ रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर हमारे यहां से होम डिलीवरी की भी सुविधा मुहैया कराया जा रहा था, लेकिन अब यह सुविधा ग्राहकों के लिए और ज्यादा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में भी कहीं पर भी 500 तक दवाई लिए जाने पर होम डिलीवरी की सेवा फ्री किया गया था।लेकिन लेकिन यह सेवा और आगे बढ़ाया गया है उन्होंने कहा कि उत्तरायण से 500 तक दवाईयो लेने वाले से ग्राहकों को अब होम डिलीवरी पर  ₹20 का चार्ज देना पड़ेगा और बागडोगरा एरिया में रहने वाले ग्राहकों को कम से कम एकहजार रुपया का दवाई लेने पर उन्हें होम डिलीवरी ₹30 का चार्ज देना पड़ेगा। सोमेन नंदी ने कहा कि जैसे ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, बिक्री ज्यादा होगी, उस हिसाब से ग्राहकों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

By Business Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *