इनरव्हील क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उतोरायन द्वारा योगा सेन्टर में एक कार्यशाला का आयोजन

121

इनरव्हील क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उतोरायन द्वारा योगा सेन्टर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय था जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट ।इनरव्हील क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उतोरायन द्वारा आज स्थानीय उतोरायन स्थित सेंट्रल पार्क के उक्त कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित बायो-एनजाईम विशेषज्ञ लक्ष्मी सरीया ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि अपने घर में बेकार पड़ी सब्जी व फल के छीलके से कैसे हम फिनाईल, फ्लोर क्लिनर, टॉयलेट क्लिनर एवं पौधे में डालने वाली दवा आदि बना सकते है। घर में रोजाना प्रयोग वाली कई प्रकार की अनुपयोगी चीजों को हम इधर-उधर कुड़ेदान में फेंक देते है जिससे हम कई प्रकार की घरेलु उपयोग में आने वाली चीजे बना सकते है । उक्त जानकारी से महिलाएं काफी उत्साहित दिखी।संस्था की अध्यक्ष रीता मजुमदार ने कहा कि इस प्रकार का वर्कशॉप हमारी महिलाओं के लिए काफी शिक्षाप्रद साबित होगा। जिससे महिलाओं को काफी कुछ जानने और समझने का मौका मिलेगा। हम आगे भी इस तरह का वर्कशॉप आयोजित करते रहेंगे।सचिव नीरा मितल ने बताया कि इस कार्यशाला में लगभग 40 महिलाओं ने भाग लिया । संस्था कि कोषाध्यक्ष डोना बनर्जी ने अपने वक्तव्यों में कहा कि मुख्य वक्ता लक्ष्मी सरिया ने – नईम की पढ़ाई थाईलैंड में रह कर की है।