14 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार   

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में तीस्ता नदी के किनारे नशीली दवाओं और गांजे का कारोबार बढ़ रहा है।जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की विशेष अभियान टीम और थाने की पुलिस शुक्रवार की रात  शहर से होकर बहने वाली तीस्ता नदी के सेन पाड़ा तटबंध मार्ग पर स्थित बाजार में छापेमारी कर 14 किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक टोटो तीन यात्रियों को लेकर शहर में प्रवेश करता दिखा। खबर मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर  ने टोटो की तलाशी ली और एक बैग में छिपाकर रखे गए 14 किलोग्राम गांजा बरामद किया। 

इस घटना में मदन बर्मन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक उमेश खानंदबाहले ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By Sonakshi Sarkar