कोलाबाड़ी चायबागान से फिर पकड़ा गया एक तेंदुआ, इलाके के लोगों में दहशत अब भी कायम

जलपाईगुड़ी ज़िले के नागरकाटा ब्लॉक के अंग्राभाषा ग्राम पंचायत अंतर्गत कोलाबाड़ी चायबागान से एक बार फिर एक तेंदुआ पकड़ा गया है। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पिछले डेढ़ महीने में इस चायबागान से यह चौथा तेंदुआ है जिसे पिंजरे में कैद हुआ है| जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई को इसी चायबागान के हुलास लाइन इलाके में आयुष नागार्ची नामक 10 साल के एक बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया था और उसे मार डाला था।

उस घटना के बाद से वन विभाग ने इलाके में तीन पिंजरे लगाए थे, साथ ही तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तीन ट्रैप कैमरे भी लगाए गए।आज तड़के एक तेंदुए को सफलतापूर्वक पिंजरे में पकड़ा गया। बिन्नागुड़ी रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को अपने कब्जे में लिया।

प्राथमिक उपचार के बाद करीब 11 बजे उसे गोरुमारा जंगल में छोड़ दिया गया। रेंजर हिमाद्रि देवनाथ ने इसकी पुष्टि की है।स्थानीय लोगों में अब भी डर का माहौल है और वे चायबागान में उचित सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

By Sonakshi Sarkar