जलपाईगुड़ी के तीस्ता पुल से सटे इलाके में 20 हाथियों का एक हाथियों का झुंड दिखा। झुंड भोजन की तलाश में तीस्ता नदी पर आया था। गुरुवार की सुबह हाथियों का एक दल तीस्ता रेलवे ब्रिज के किनारे आ गया। तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना पाकर वन विभाग मौके पर पहुंचा। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी जंगल से निकलकर नदी-नालों में विचरण कर रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि हाथियों का समूह जलपाईगुड़ी बैकंठपुर जंगल से रंगधामाली, सदर ब्लॉक के छतरापार, पहाड़पुर ग्राम पंचायत के ठेंगीपारा, छोटा चौधरीपारा इलाके से आया था। हाथियों के इस बड़े झुंड में कुछ शावक भी शामिल हैं। हाथियों का झुंड तीस्ता चर से सटे इलाके में घुस गया, इससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। वहीं जंगली हाथियों को देखने के लिए तीस्ता नदी से सटे इलाके में बड़ी संख्या में लोग जुट गए। खबर पाकर वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को हाथियों से दूर रहने की चेतावनी दी।