रामनवमी पर 6 अप्रैल को सिलीगुड़ी में निकाली जाएगी भव्य धार्मिक शोभायात्रा

रामनवमी के अवसर पर श्री रामनवमी महोत्सव समिति की पहल पर 6 अप्रैल रविवार को सिलीगुड़ी में श्री राम जन्मभूमि उत्सव के उपलक्ष्य में एक धार्मिक शोभायात्रा आयोजित निकली जाएगी। आयोजकों का मानना है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री रामनवमी का जुलूस काफी भव्य और आकर्षक होगा।

रामनवमी शोभायात्रा  6 अप्रैल रविवार को सुबह 9:30 बजे सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित हनुमान मंदिर के सामने से पूजा के बाद शुरू होगी।

शोभायात्रा  सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी से शुरू होगी  और हिलकार्ट रोड, एयर व्यू मोड़, सेवक मोड़, पानी टंकी मोड़, बिधान रोड, वेनसमोर, एयर व्यू मोड़, बर्दवान रोड, जलपाई मोड़, एसएफ रोड से होते हुए सिलीगुड़ी के हिंदी हाई स्कूल मैदान में समाप्त होगी।

By Sonakshi Sarkar