सिलीगुड़ी कॉलेज की प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष्य में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

सिलीगुड़ी की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी 23 सितम्बर को एक विशाल भव्य शोभायात्रा (प्लेटिनम जुबली परेड) का आयोजन किया गया है। गुरुवार को कॉलेज प्रांगण में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कॉलेज प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई।आयोजकों के अनुसार, इस शोभायात्रा में कई सांस्कृतिक और सामाजिक विषयों पर आधारित टेबलो प्रदर्शित होंगे, जो सिलीगुड़ी वासियों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र होंगे।

शोभायात्रा की शुरुआत कॉलेज कैंपस से होगी और यह शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए फिर कॉलेज प्रांगण में समाप्त होगी। इसके साथ ही, कॉलेज प्रशासन ने यह भी बताया कि जनवरी महीने में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति रहने वाली है। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पद्मश्री सम्मानित नगेंद्रनाथ राय को आमंत्रित किया गया है। उनके अलावा भी कई प्रख्यात शिक्षाविद, वर्तमान एवं पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाएं और पूर्व छात्रगण उपस्थित रहेंगे।

कुछ दिन पहले ही इस कार्यक्रम की लोगो और रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का उद्घाटन शिलिगुड़ी के मेयर गौतम देव ने किया था। कॉलेज की प्लेटिनम जुबली को यादगार बनाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और पूरे शहर में इस कार्यक्रम को लेकर  भारी उत्साह  है।

By Sonakshi Sarkar