सुफल बांग्ला की गाड़ी से आलू, प्याज खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

जलपाईगुड़ी : राज्य सरकार ने आमलोगों के लिए जलपाईगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में सुफल बांग्ला स्टाॅल पर बाजार दर से थोड़ी कम दर में सब्जियां उपलब्ध करा रही है। सुफल बांग्ला की गाड़ी जलपाईगुड़ी के विभिन्न बाजारों में घूम कर सब्जियों की बिक्री कर रहे है।

सोमवार सुबह सात बजे शहर के शिरिश्ताला इलाके में सुफल बांग्ला की गाड़ी दिखी, जहाँ 58 रूपये किलो प्याज और 25 रूपये प्रति किलो पर आलू बिक्री की जा रही थी, जिसको खरीदने के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

आपको बता दें कि जलपाईगुड़ी के विभिन्न बाजारों में प्याज 80 रुपये प्रति किलोग्राम और आलू 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा है। खरीदारों ने बाजार में सामानों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।

By Sonakshi Sarkar