सिलीगुड़ी के हृदय स्थल विधान मार्केट में लगी भयावह आग, दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

38

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के हृदय स्थल कहे जाने वाले विधान मार्केट में आज सुबह आग लग गई. स्थानीय दुकानदारों ने एक दुकान में से धुआं निकलते देखा और तुरंत इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी.  सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग काफी भयावह रूप ले चुका था. इसके बाद अन्य गाड़ियों को बुलाया गया, दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया  की एक दुकान इस जलकर खाक हो चुकी है, जबकि आठ दुकानें क्षतिग्रस्त हुईहै।इस आग से पूरे विधान मार्केट में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आज शनिवार सुबह 10:30 बजे उन्होंने एक दुकान  से धुआं निकलते हुए देखा। इसके साथ ही पूरे इलाके में दशक फैल गई। दमकल विभाग को सूचित किया गया और दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहले मौके पर पहुंची।

इसके बाद तीन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। सभी दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तब तक एक दुकान पूरी तरीके से जल चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। दमकल कर्मचारी मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन दुर्गा पूजा के पहले इस अग्निकांड की घटना से व्यवसाय काफी परेशान  है। दुर्गा पूजा ठीक सामने है और इसके पहले अग्निकांड से उनको भारी नुकसान की आशंका सत्ता रही है।