हावड़ा के बालाघाट स्थित कपास गोदाम में लगी भयावह आग

हावड़ा के बाधाघाट सहित एक कपास गोदाम में आज तड़के आग लग गई। मालीपंचघरा थाना अंतर्गत जेएन मुखर्जी लेन में स्थित गोदाम में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया।. सूचना मिलते ही घटनास्थल दमकल विभाग की तीन गाड़िया पहुंचीं। स्थानीय निवासी भी दमकलकर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. चूंकि आग रुई गोदाम में लगी हैं, इसलिये आग बुझाने में वक्त लगेगा. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं| हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी|

By Business Correspondent