आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, जमानत पर कल सुनवाई

क्रूज ड्रग केस में फंसे शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई। आर्यन समेत सात आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। हालांकि न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान ने तुरंत जमानत अर्जी दाखिल कर दी है।

 कोर्ट में दोनों पक्षों में खूब जिरह हुई। ASG अनिल सिंह ने अदालत से कहा- हम कोर्ट का समय बर्बाद नहीं करना चाहते। हमें सभी के रिमांड की जरूरत है। हमारे पास आर्यन की चैट मौजूद है। इसपर सतीश मानशिंदे ने हंसते हुए कहा- आपने चैट कब डाउनलोड की? जांच के लिए आर्यन को हॉस्टेज बनाकर रखना जरूरी नहीं है।

हालांकि आज आरोपियों को NCB दफ़्तर में ही रखा जाएगा| कोर्ट ने बताया कि बिना कोविड रिपोर्ट के आरोपियों को जेल में नहीं भेजा जाएगा| इसलिए सभी को आज रात NCB दफ़्तर में ही रहना होगा| इससे पहले सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (एनसीबी) ने आर्यन खान समेत आठ लोगों की 11 अक्टूबर तक के लिए हिरासत मांगी थी| NCB के वकील अनिल सिंह ने कहा कि NCB ने गिरफ़्तार किए गए अर्चित कुमार ने पूछताछ में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट का नाम लिया है| ऐसे में सभी को साथ बैठाकर पूछताछ करना ज़रूरी है|

गौरतलब है कि, आर्यन खान समेत 7 लोगों की 11 अक्तूबर तक हिरासत की मांग करते हुए एनसीबी ने अदालत को बताया कि वह अभी भी छापेमारी कर रही है और इस दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जानी है। NCB ने अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *