दार्जिलिंग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सिलीगुड़ी में आयोजित रोजगार मेला 2.0 के पहले ही दिन युवाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देशभर की 60 से अधिक नामीगिरामी कंपनियों ने 10,000 से ज्यादा युवाओं को नौकरियों के ऑफर दिए। रोजगार मेले में उत्तर बंगाल, पहाड़ी क्षेत्रों और आसपास के जिलों के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रोजगार मेले में एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, ताज ग्रुप, आईटीसी, इंडियो एयरलाइंस, अपोलो हॉस्पिटल सहित कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हुई और युवाओं को स्थानीय समेत देशभर में नियुक्तिों का पेशकश की। इस वर्ष पूरा भर्ती अभियान शत प्रतिशत ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है, जिसमें पहले करियर काउंसलिंग राउंड और फिर व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हैं। करियर मेंटर्स और एचआर प्रोफेशनल्स ने परामर्श सत्र के दौरान उम्मीदवारों को उपलब्ध पदों, भूमिकाओं और अपेक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया, जिस कारण सामूहिक परिचर्चा (ग्रुप डिस्कशन) और इंटरव्यू में युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी रही।
रोज़गार मेले का पहला दिन सफल रहने पर राज्यसभा सांसद एवं दार्जिलिंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन श्रिंगला ने कहा कि “पहले दिन युवाओं की अभूतपूर्व भीड़ यह दर्शाती है कि हमारे क्षेत्र के युवा संगठित और विश्वसनीय रोजगार अवसरों की तलाश में हैं। देश की प्रमुख कंपनियों को एक ही मंच पर लाकर रोज़गार मेला 2.0 प्रतिभा और अवसर के बीच एक मजबूत सेतु का काम कर रहा है। यह पहल स्थानीय कंपनियों की भागीदारी को भी बढ़ा रही है, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। यह प्रयास माननीय प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विजन के अनुरूप समावेशी विकास को बढ़ावा देता है।” श्री समिक भट्टाचार्य, माननीय सांसद ने रोज़गार मेला 2.0 की व्यापकता और दूरदृष्टि की प्रशंसा की। वही श्री राम लाल जी, राष्ट्रीय सह-संपर्क प्रमुख ने दार्जिलिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा कौशल और अवसर को एक मंच देने की सराहना की। उन्होने आगे कहा कि यह पहल माननीय प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत 2047 के विज़न के अनुरूप है।
वहीं, अपने संदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा श्रम एवं रोज़गार राज्य मंत्री, सुश्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि रोज़गार मेला 2.0 प्रभावी रूप से प्रतिभा को अवसरों से जोड़ रहा है, जो पश्चिम बंगाल में उद्योग जगत के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है और भारत सरकार के विकसित भारत मिशन को और सशक्त बनाता है। श्री जयंत कुमार रॉय, माननीय सांसद, ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी।
