पिंजरे की कैद से आजाद हुए 50 घुघ्घू पक्षी, पुलिस की पहल पर नीले आसमान में भरी उड़ान बेलडांगा

मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में पुलिस ने पशु-पक्षी तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए करीब 50 घुघ्घू पक्षियों (Doves) को मुक्त कराया है। मंगलवार को बेलडांगा थाने की बेगुनबाड़ी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने इन पक्षियों को बरामद करने के बाद दोबारा प्रकृति की गोद में छोड़ दिया।गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से इलाके में वन्यजीवों और पक्षियों की तस्करी की खबरें मिल रही थीं। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर बेगुनबाड़ी चौकी की पुलिस ने एक विशेष इलाके में छापेमारी की।

वहां से बड़ी संख्या में पिंजरे में कैद घुघ्घू पक्षी बरामद किए गए। हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही शिकारी और तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।नीले आसमान में मिली आजादी बरामद किए गए पक्षियों को पहले पुलिस चौकी परिसर लाया गया। इसके बाद वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पिंजरों के दरवाजे खोल दिए गए। एक-एक कर सभी 50 पक्षियों ने जब नीले आसमान में उड़ान भरी, तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के इस मानवीय कार्य की जमकर सराहना की।

सक्रिय हुए पक्षी शिकारी पर्यावरणविदों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में ग्रामीण इलाकों में शिकारियों का एक गिरोह सक्रिय हो जाता है। इन पक्षियों को या तो मांस के लिए या फिर शौकीन लोगों को बेचने के उद्देश्य से पकड़ा जाता है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शिकारियों के बीच एक कड़ा संदेश गया है।स्थानीय प्रकृति प्रेमियों ने पुलिस की इस सक्रियता पर खुशी जाहिर की है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

By Sonakshi Sarkar