राधाष्टमी महोत्सव पर नवद्वीप श्रीवास अंगन मंदिर में ललिता सप्तमी से शुरू हुआ 48 घंटे का अन्नदान कार्यक्रम

श्रीधाम नवद्वीप स्थित योगपीठ श्रीश्री श्रीवास अंगन मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य धार्मिक अनुष्ठान और 48 घंटे का विशेष अन्नदान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हर दिन सुबह 8 बजे से श्रीमद्भागवत के मूल श्लोकों का पारायण तथा शाम 6 बजे से सुप्रवचन आयोजित किए जा रहे हैं। प्रवचन प्रभुपाद भागवत किशोर गोस्वामी के नेतृत्व में संपन्न हो रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

राधाष्टमी महोत्सव के पूर्व काल, यानी ललिता सप्तमी से लेकर राधाष्टमी रात्रि तक, लगभग 48 घंटे तक लगातार अन्नदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंदिर के सेवायत श्रीवास गोस्वामी ने बताया कि यह पहली बार है जब मंदिर की ओर से इस प्रकार का निरंतर अन्नदान सेवा कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने नवद्वीप वासियों समेत समस्त भक्तों को इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए सादर आमंत्रित किया।

31 अगस्त, रविवार – भाद्र शुक्ल अष्टमी, को श्रीराधिका जयंती मनाई जाएगी। इस दिन सुबह 8 बजे, श्रीवास अंगन मंदिर के किशोरी कुंज में श्रीराधिका का विशेष अभिषेक दर्शन होगा। मंदिर प्रबंधन ने सभी भक्तों से इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर नवद्वीप पूरे भक्ति, सेवा और आध्यात्मिक उल्लास में डूबा हुआ है।

By Sonakshi Sarkar