चाय बागान से चोरी हुई 31 बोरी तैयार चाय पत्ती बरामद, मज़दूरों की सतर्कता से पकड़ी गई चोरी

जलपाईगुड़ी जिले के नागरकाटा ब्लॉक के नवसाइली चाय बागान में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब वहां से चोरी हुई 31 बोरी तैयार चाय पत्ती बरामद की गई। जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब एक बजे मज़दूरों ने देखा कि कुछ लोग फैक्ट्री के अंदर से तैयार चाय पत्ती की बोरियां उठा कर ले जा रहे हैं।

चौकीदार ने जैसे ही यह देखा, चोर मौके से भाग खड़े हुए। इसके तुरंत बाद चौकीदार ने चाय बागान प्रबंधन को इस बारे में सूचना दी। प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई और नागरकाटा थाने को भी खबर दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सोमवार सुबह करीब 10 बजे बागान के दो अलग-अलग स्थानों से 31 बोरी चाय पत्ती बरामद करती है।

इसके बाद बागान के मैनेजर देबाशीष राय ने सुबह साढ़े दस बजे नागरकाटा थाने में औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

By Sonakshi Sarkar