देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने लगे हैं और साथ में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी पहले से बेहतर हुई है जिस वजह से देश में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में ज्यादा कमी नहीं आ रही है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 4194 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में 295525 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर बढ़कर 1.12 प्रतिशत तक पहुंच गई है। हालांकि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और अब देश के कुल एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 30 लाख के नीचे आ चुका है, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब 29.23 लाख एक्टिव कोरोना केस है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 3.57 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं और कोरोना का रिकवरी रेट 87.75 प्रतिशत हो गया है।