लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति के द्वारा डिस्ट्रिक्ट एक्टिविटी के अंतर्गत ३ इन वन प्रोजेक्ट किया गया

सिलीगुढी:- लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति के द्वारा 20 जुलाई बृहस्पतिवार को पांचवे चार्टर् दिवस के उपलक्ष्य पर डिस्ट्रिक्ट एक्टिविटी के अंतर्गत ३ इन वन प्रोजेक्ट किया गया ,जिसमें सिलिगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल की सहायता से आई चेक अप कैंप लगाया गया, जिसमें 50 मरीजों ने अपनी आंखों का चेकअप करवाया। उनमें से 10 मरीज cataractके पाए गए अन्य 14 मरीजों को चश्मे प्रदान किए गए ।दूसरा प्रोजेक्ट 112 परिवार के लोगों में भोजन एवं राशन वितरण किया गया एवं तीसरे प्रोजेक्ट के अंतर्गत टी प्लांटेशन के तहत 25 पौधे लगाए गए एवं 100 लोगों में पुराने कपड़े बांटे गए ।हम धन्यवाद देते हैं हमारी मेंबर्स लायन रितू बंसल, लायन नम्रता अग्रवाल , लायनगौरी सिंगला , लायनसुमन गोल्यान का जिन्होंने अपना कीमती समय निकाला एवं आंखों के चश्मे में सहयोग दिया ।अध्यक्ष लायन सीमा मित्रुका सचिव लायन सुचित्रा अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष लायन अनीता मित्तल ने बहुत ही सुचारू रूप से सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रखी थी। इसकी जानकारी लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति की बंदना सिंहल ने दी है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *