डुआर्स के मेटेली ब्लॉक में किलकोट चाय बागान के अंदर तेंदुए के शावकों का एक जोड़ा देखा गया। सोमवार की सुबह किलकोट चाय बागान के सेक्शन नंबर 17 के अंदर काम कर रहे मजदूरों की नजर तेंदुए के 2 शावकों पर पड़ी। खबर फैलते ही इलाके में काफी लोग जमा हो गये। मजदूरों ने कुछ देर के लिए उस इलाके में काम करना बंद कर दिया खबर सुनते ही खुनिया रेंज के वनकर्मी आये और शावकों को बगीचे में रहने दिया व किसी को आसपास आने से मना किया। साथ ही वे आम लोगों पर भी नजर रख रहे हैं ताकि वे तेंदुए के बच्चे के सामने न आ सकें। ऐसा माना जाता है कि मादा तेंदुआ आसपास के क्षेत्र में भोजन की तलाश में है। शाम होने के बाद शावकों को उनकी मां वहां से ले जाएंगी। इसलिए फिलहाल शावकों को वहां से हटाने से स्थिति और खराब हो सकती है।