15 जून से आमलोगों के लिए उपलब्ध होगा Sputnik V कोरोना वैक्सीन

99

15 जून से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में स्पूतनिक वी वैक्सीन दिया जायेगा या नहीं यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वैक्सीन की खेप अस्पताल कब पहुंचती है. हालांकि सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि वैक्सीन की एक हजार डोज दिल्ली पहुंच चुकी है, लेकिन अधिकारिक रूप से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. भारत में डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्रीज़ पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्पूतनिक वी वैक्सीन का निर्माण कर रही है. कंपनी के हैदराबाद और विशाखापटनम स्थित प्लांट में इसे तैयार किया जा रहा है. वहीं दिल्ली में टीकाकरण अभियान की बात करें तो राजधानी में अब तक 60,79,917 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. 14,40,721 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है.

केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार सबसे पहले 100 लोगों को इस वैक्सीन को लगाया जाता है। इनकी सात दिन तक जांच होती है। अगर टीके लगने के बाद यह सभी लोग स्वस्थ होंगे तो इसके बाद ही अन्य लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। यही कारण है कि अभी एक सप्ताह बाद आम लोगों का टीकाकरण शुरू होगा। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सोमवार शाम तक वैक्सीन की खेप अस्पताल पहुंच सकती है. वहीं केंद्र द्वारा टीकों के तय किए दाम के अनुसार, कोविशील्ड वैक्सीन का दाम 780 रुपये (600 रुपये वैक्सीन की कीमत + 5 प्रतिशत GST + 150 रुपये सर्विस चार्ज) रुपये प्रति डोज होगी. कोवैक्सीन का दाम 1410 रुपये (1200 रुपये कीमत + 60 रुपये जीएसटी + 150 रुपये सर्विस चार्ज) प्रति डोज होगा.