13 वां सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेला 11 से 17 दिसंबर तक

83

13वां सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेला 11 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. मेले का आयोजन राज्य सरकार के पुस्तकालय और जन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी में मीडिया से रूबरू होते हुए सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने मेले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मेला 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक सिलीगुड़ी तराई तारापद आदर्श विद्यालय मैदान के बीच आयोजित किया जायेगा। इसमें अलग-अलग जगहों से करीब 40 से 50 स्टॉल होंगे। राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण, शहरी और जिला आधारित पुस्तकालयों को 15,000, 18,000 और 4,000 रुपये दिए जाएंगे और इससे किताबें खरीदी जाएंगी। इस वर्ष के पुस्तक मेले का विषय ‘भाषाएँ सीखें, किताबें लिखें’ है। इसी थीम को ध्यान में रखते हुए उद्घाटन दिवस पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। वहीं, पुस्तक मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।