भोलारदाबरी राम मंदिर क्षेत्र में 13 फीट लंबा अजगर मिला, ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा 

अलीपुरद्वार  : अलीपुरद्वार के जंक्शन भोलारदाबरी राम मंदिर क्षेत्र में एक तालाब से 13 फीट लंबा अजगर को स्थानीय युवाओं ने बचाया और वन विभाग को सौंप दिया। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय निवासियों ने अलीपुरद्वार जंक्शन भोलारदाबरी राम मंदिर इलाके के एक घर के तालाब में एक विशाल अजगर देखा।

घटना की खबर सुनते ही इलाके के कई नागरिक अजगर को देखने के लिए उमड़ पड़े। उनमें से दो युवकों ने अजगर को तालाब से निकालकर पिंजरे में कैद कर लिया। इसकी सूचना बक्सा बाघ परियोजना के कर्मियों को दी गयी है।

सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर गये और बचाये गये अजगर को वनकर्मियों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि प्राथमिक इलाज के बाद अजगर को बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के खुले वातावरण में छोड़ दिया जाएगा।

By Sonakshi Sarkar