नाबालिग हत्या के विरोध में 12 घंटे बंद का सिलीगुड़ी में मिला-जुला असर

74

सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा में नाबालिग की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आहूत 12 घंटे के बंद का सुबह सिलीगुड़ी में मिलाजुला असर रहा। हालांकि सुबह से दुकानें बंद हैं लेकिन यातायात सामान्य है। वहीं फुलेस्वरी बाजार सहित कई बाजार सुडह खुले लेकिन जल्द ही बंद समर्थकों ने दुकानें बंद करवा दी। व्यवसायियों का कहना है कि इससे उनकी पूरे दिन का रोजगार बंद हो गया। कई जगह टोटो से यात्रियों को उतार कर टोटो में तोड़फोड़ की गई। इससे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बंद के कारण सिलीगुड़ी की सड़कें आम दिनों की तुलना में सुनसान थी। वहीं सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव व पापिया घोष बंद के विरोध में सड़क पर उतरे। मेयर ने कहा कि बंद के कारण दिहाड़ी मजदूर व कामकाजी लोगों को परेशानी होती है इसलिए बंद नहीं होना चाहिए।