होली के अवसर पर 108 जरूरतमंद लोगों  को श्री धाम वृंदावन का निशुल्क दर्शन कराया जाएगा

गीता प्रचार समिति एवं शक्तिगर श्रीकेशव गोस्वामी गौड़ीय मठ के संयुक्त तत्वावधान में होली के अवसर पर 108 जरूरतमंद लोगों के लिए श्री धाम वृंदावन का निशुल्क दर्शन कराया जाएगा।

भक्ति वेदांत सज्जन महाराज ने मंगलवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

पता चला है कि उन्हें 6 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से वृंदावन ले जाया जाएगा और 16 मार्च को वे सिलीगुड़ी लौट आएंगे। इन्हें न केवल सिलीगुड़ी से बल्कि उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों से भी ले जाया जा रहा है।

By Sonakshi Sarkar