जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम -फुलबाड़ी विधानसभा केंद्र के तृणमूल उम्मीदवार गौतम देव ने गुरुवार को एनजेपी इलाके में हरिजन लोगों के साथ बैठक की। आज एनजेपी के अग्रणी सहज मोड़ इलाके में आयोजित इस बैठक में काफी संख्या में हरिजन समाज के लोग उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार श्रमिकों एवं समाज के गरीब लोगों का शोषण करने उन्हें उन्हें परेशान करने का आरोप गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा हरिजन भाइयों की जो भी समस्याएं हैं वे राज्य की मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा चुनाव बाद राज्य में तृणमूल सरकार की वापसी होगी। गौतम देव ने कहा चुनाव के बाद वे लोग हरिजन समाज के लोगों के कल्याण के लिए अंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा उनकी पार्टी चुनाव बाद रेलवे स्टेशन में काम से हटाए गए सफाई कर्मियों के हक की लड़ाई के लिए आंदोलन तेज करेगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को अमानविक सरकार करार देते हुए कहा लम्बे से से सफैक कर्मी कॉन्ट्रक्ट बेसिस पर रेलवे में काम करते आ रहे थे उन्हें अचानक काम से हटा दिया गया है। चुनाव के बाद इसे लेकर जोरदार आंदोलन किया जायेगा।