सड़क हादसे में कमी लाने के लिए वाहन चालकों को गरमा गरम चाय परोस रहे ट्रैफिक पुलिस

163

सड़क हादसे में कमी लाने के लिए अलीपुरद्वार जिले की ट्रैफिक पुलिस घने कोहरे व ठंड के बीच सुबह सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को गरमा गरम चाय पिला कर उसे ताजा कर रहे हैं। रविवार सुबह घने कोहरे के बीच  अलीपुरदुआर जिले के हासीमारा ट्रैफिक पुलिस की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को गरमा गरम चाय परोसा गया।  ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ सिविक वोलेंटियर भी इस कार्य में जुटे हैं।  इतना ही नहीं वाहन इन चालकों को मुंह धोने के लिए पानी का भी इंतजाम किया गया  है ताकि चालक वाहन चलाने के दौरान  नींद के आगोश में ना आ जाए। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि ज्यादा हादसे देर रात व तड़के  सुबह होते हैं जब चालक पर नींद  हांबी हो जाता है। इसलिए वे लोग  यह विशेष पहल कर रहे हैं। ताकि वाहन चलाने के  समय रात व सुबह के समय चालक  तरोताजा बना रहे और अपना पूरा ध्यान वाहन चलाने पर केंद्रित कर सकें।