स्कूल खोलने की मांग में धरने पर बैठे शिक्षक

87

बंगीय प्राथमिक शिक्षक समिति की जलपाईगुड़ी शाखा के सदस्यों ने बुधवार को स्कूल खोने की मांग में जिला प्राथमिक शिक्षा संसद भवन के सामने धरना दिया  .  संगठन के सदस्यों ने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द स्कूल खोलने  की मांग की। धरना पर बैठे  शिक्षकों ने कहा सरकार से स्वास्थ्य विधियों का पालन करते हुए शीघ्र विद्यालयों को खोलने की मांग की गयी है। इसके साथ ही संगठन की ओर से डिस्टेंस , सीनियरिटी समेत दिव्यांग व शिक्षिकाओं को प्राथमिकता देते हुए जनरल ट्रांसफर सर्कुलर जारी करने की भी मांग सरकार से की गयी है।  बंगीय प्राथमिक शिक्षक समिति की जलपाईगुड़ी शाखा अध्यक्ष श्यामल राय ने कहा कि  इन मांगों के साथ साथ शिक्षकों के बकाये का जल्द से  जल्द भुगतान करने की मांग सरकार से की गयी है।