अलीपुरद्वार जिले में शुक्रवार से सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल खुल गए इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों में बच्चों का पठन-पाठन भी आज से शुरू हो गया, हालांकि फिलहाल नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जा रहा है। दूसरी और लॉक दान के कारण लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से यहां आए विद्यार्थी काफी खुश दिख रहे हैं,पर बारोविशा बालिका विद्यालय की छात्राओं को स्कूल आने पर निराशा हाथ लगी। इसका मुख्य कारण है कि स्कूल के अधिकतर विषयों की शिक्षिकाओं का तबादला हो गया है। ऐसे में उन्हें विभिन्न विषयों में काफी दिक्क्तें आ रही है। विषय से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल में विषय से संबंधित शिक्षक मौजूद नहीं है। इसके खिलाफ आज छात्राओं ने स्कूल के सामने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। स्कूल की प्रधान शिक्षिका ने भी विद्यार्थियों की इस समस्या से सहमत दिखी। उन्होंने कहा स्कूल की 9 शिक्षिकाओं का तबादला हो चुका है. वे स्कूल से जा चुकी हैं। इसके अलावा अन्य शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि इससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। वे लोग प्रैक्टिकल क्लास नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक तापस कुमार विश्वास ने कहा कि शिक्षकों के तबादले से पठन-पाठन निश्चित तौर पर बाधित होगा। उन्होंने कहा शिक्षा विभाग इस बारे में पहल कर रही है।
स्कूल खुला पर नाखुश दिखीं छात्राएं, पथ अवरोध कर जताया विरोध
