अलीपुरद्वार के न्यू टाउन बाजार में बाजार कमिटी पर पैसे लेकर स्टॉल व जगह बेचने का आरोप लगाते हुए व्यवसायियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार को न्यूटन बाजार में स्टॉल का उद्घाटन किया गया. तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मृदुल गोस्वामी एवं नगर पालिका के प्रशासक मिहिर दत्त स्टॉल का उद्घाटन करने यहाँ पहुंचे थे जहां व्यवसाइयों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें स्टॉल नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए स्टॉल ब्रिकी में अनियमितताएं बरते जाने बात कह रहे। थे तृणमूल नेता मृदुल गोस्वामी ने उनसे बातचीत की एवं मामले की छानबीन कर इस बारे में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। वहीँ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बाजार का तीन बार उद्घाटन किया गया। पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका उद्घाटन किया। इसके बाद आज बाजार व स्टॉल का उद्घाटन अलग अलग चरणों में किया गया. इन लोगों ने बाजार कमेटी पर पैसे लेकर बाहरी लोगों को स्टाल बिक्री करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि इस बाजार में कुल 66 स्टाल है। उत्तर बंगा विकास प्राधिकरण द्वारा चार करोड़ रूपये की लागत से इस सुपर मार्केट का निर्माण किया गया है।