सीपीएम ने चुनाव आयोग से पूछा केवल ममता ही क्यों , भाजपा नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं

87

कूचबिहार जिले के शीतलाकूची घटना को लेकर  दिए गए विवादित बयान  के कारण  चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में  तृणमूल सुप्रीमो एंव राज्य की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी को   24 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया है। ममता बनर्जी चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ धरने पर बैठी है।  दूसरी ओर  सीपीएम ने चुनाव आयोग से पूछा है केवल  ममता बनर्जी ही क्यों? भाजपा के नेता क्यों नहीं? वामपंथी नेता अशोक भट्टाचार्य और माकपा के दार्जिलिंग जिला सचिव जीवेश सरकार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मलेन में आयोग से यह शिकायत की। अशोक भट्टाचार्य ने कहा  प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह  तक, या भाजपा नेता सायंतन  से लेकर दिलीप घोष तक। तमाम भाजपा नेता प्रचार अभियान के दौरान बार बार  चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि वे  चुआव आयोग  की निष्पक्षता को लेकर आयोग को पत्र लिखेंगे।