सीएम के जाने के बाद अभिषेक के घर पहुंची सीबीआई की टीम, पत्नी रूजीरा से पूछताछ शुरू

101

हजारों करोड़ रुपये के कोयला तस्करी मामले में संलिप्तता के आरोप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी से सीबीआई की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार को 11:23 पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक अभिषेक बनर्जी के हैरिस स्ट्रीट स्थित आवास पर पहुंची। यहां करीब 10 मिनट तक उन्होंने सांसद बनर्जी और उनकी पत्नी रूजीरा से बातचीत की जिसके बाद सीएम का काफिला वापस रवाना हो गया। इधर सीएम के जाने के ठीक 3 मिनट के बाद सीबीआई की टीम अभिषेक के घर पहुंची। सूत्रों ने बताया है कि 8 पन्नों का सवाल लेकर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे हैं जिसमें महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। रूजीरा बनर्जी से पूछताछ शुरू हो गई है। खबर है कि मुख्यमंत्री ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को आश्वस्त किया है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी में नहीं फंसने देंगी। साथ ही उन्होंने पूछताछ में सहयोग करने का परामर्श भी दिया है। उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी के करोड़ों रुपये को बैंकॉक और लंदन के खाते में ट्रांसफर करने के आरोप अभिषेक की पत्नी पर है। इसी मामले में उनसे पूछताछ होनी है।