सिलीगुड़ी : सड़क की सफाई करते नजर आये वाम नेता , सफाई कर्मियों की हड़ताल से लोग परेशान

112

वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के सफाई कर्मी पिछले 4 दिनों से बेमियादी हड़ताल पर हैं।  सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण  शहर के विभिन्न मार्गो व इलाके में  कचरे का अंबार लगा हुआ है।  शहर के  चारों ओर जहां – तहां कचरा बिखरा देखा जा सकता है। शहर में बढ़ती गन्दगी के बीच नेता व जनप्रतिनिधि खुद हाथ में झाड़ू लेकर सफाई काम पर उतर आए हैं। कोरोना महामारी का दौर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है ऐसे में गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका के मद्देनजर वाम मोर्चा के नेता आज खुद सफाई पर उतर आए। बताते चले  राजनेताओं से लेकर आम लोग सभी सफाई कर्मियों की मांग का समर्थन कर रहे हैं लेकिन अपनी मांग को लेकर विरोध का उनका यह तरीका किसी को नागवार नहीं गुजर रहा है सिलीगुड़ी नगर निगम के को ऑर्डिनेटर अपने – अपने वार्ड में सफाई का काम शुरू कर दिया है। शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य सरदिन्दु चक्रवर्ती को अपने समर्थकों के साथ हाथ में झाड़ू लेकर सड़क पर सफाई करते देखा गया।  वहीँ 26 नंबर वार्ड के कोऑर्डिनेटर दीपायन राय भी  आज  सफाई करते नजर आये।