सिलीगुड़ी में भाजपा ने चुनाव प्रचार का किया आगाज , सोनार बांग्ला के संकल्प के साथ मैदान में उतरे जिला अध्यक्ष

चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा पूरी तरह चुनाव प्रचार में उतर आई है। शुक्रवार को चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद शनिवार सुबह भाजपा की ओर से सिलीगुड़ी में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया। सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल शनिवार सुबह अपने समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न इलाके में चुनाव प्रचार किया। वे लोगों के घर जाकर उनसे मिले और उन्हें अपने अजेंडे से अवगत कराया।  श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता अपने प्राणों की आहुति देते आए हैं।  इस बार के चुनाव में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए चुनाव आयोग समेत सभी राजनीतिक पार्टियों को ध्यान देना होगा।  प्रवीण अग्रवाल ने राज्य की तृणमूल सरकार के पिछले 10 वर्षों के शासनकाल की नाकामियों का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के संकल्प के साथ भाजपा चुनाव मैदान में उतरेगी।  इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद जताई।  भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि वे लोग सोशल मीडिया व आईटी सेल  के जरिए भी लोगों तक पहुंचेंगे। चुनाव आयोग द्वारा चुआव के एलान का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा चुनाव के सभी नियमों का पालन करते हुए उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी।   उन्होंने कहा सिलीगुड़ी में पिछले 10 सालों में  विकास का कोई काम  नहीं हुआ है।  वे लोग बड़े विजन के साथ सिलीगुड़ी के  विकास  का संकल्प लेकर  प्रचार अभियान में  उतरेंगे।  आज उन्होंने चुनाव प्रचार के तहत दीवार लेखन भी किया। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *