सिलीगुड़ी में भाजपा के झंडे फाड़ने को लेकर गरमाई राजनीति

109

 सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर  वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के झंडे फाड़ने  की घटना को लेकर शुक्रवार को इलाके में काफी तनाव देखा गया।  भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियां उनके झंडे को फाड़ कर नाले में फेंक दिया है. भाजपा की ओर से इस बारे में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके साथ है भाजपा नेताओं ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 34 नंबर वार्ड भाजपा कमेटी ने आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को  विभिन्न  इलाके में पार्टी के झंडे लगाए गए थे. वहीँ रात के अँधेरे में विरोधी  राजनीतिक पार्टियों के  समर्थकों ने उनके झंडे को फाड़ कर सड़क किनारे नाले में फेंक दिया।  इन नेताओं ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी जाएगी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.