दक्षिण बंगाल में चुनाव प्रचार समाप्त कर तृणमूल सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को उत्तर बंगाल की ओर रवाना हो गयी। वे सोमवार को सिलीगुड़ी पहुंची। आज शाम कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरकर वे शहर के एक होटल की रवाना हो गयी। मंगलवार को कूचबिहार में जनसभा करने के बाद वे फिर सिलीगुड़ी लौट आएगी। मुख्यमंत्री बुधवार को कोलकाता लौट जाएगी। विधान सभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंची मुख्यमंत्री ने बागडोगरा एयर पोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में जवानों की शहादत पर दुःख जताया। ममता ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने कहा हमने बंगाल में सभी काम किए हैं।
सिलीगुड़ी पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , मंगलवार को कूचबिहार में करेंगी जनसभा
