कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए स्वयंसेवी संस्था की पहल पर सिलीगुड़ी में फील्ड अस्पताल की शुरुआत की गयी है। शहर के तीनबत्ती मोड़ के पास स्थित एक भवन को फील्ड अस्पताल में तब्दील किया गया है। सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौतम देव ने फील्ड अस्पताल का उद्घाटन किया। अस्पताल में कोरोना मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जायेगा। प्रत्येक बेड के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है, साथ ही भोजन का खर्च स्वयंसेवी संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। उद्घाटन के बाद गौतम देव् ने कहा कुल 20 बेड़मे 12 पुरुष व 8 महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा यहाँ चिकित्सा, नर्स , स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेगें। सिलीगुड़ी वेलफेयर आर्गेनाईजेशन समेत अन्य स्वमसेवी संस्थाओं की ओर से यह पहल की गयी है। मारवाड़ी युवा मंच कोरोना मरीजों को भोजन उपलब्ध करेगा। साथ ही उन्होंने कहा यहाँ यदि किसी मरीज की हालत बिगड़ती है तो उसे तत्काल सिलीगुड़ी जिला अस्पताल व नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व असपताल रेफेर किया जायेगा। इसकी वयवसथा की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा सिलीगुड़ी जिला असपताल में कोरोना वार्ड में और 40 वार्ड बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही गौतम देव ने कोरोना की रोकथाम के लिए निजी संस्थाओं के आगे आने की पहल की सराहना की है।