सारदा कांड : अखबार के मालिक और तृणमूल उम्मीदवार विवेक गुप्ता को ईडी का नोटिस

170

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले चिटफंड मामले की जांच में केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। अब जोड़ासाँको से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और हिंदी के मशहूर दैनिक अखबार सन्मार्ग के मालिक विवेक गुप्ता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। उन्हें सोमवार को साल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि सन्मार्ग प्रकाशन में ही सारदा समूह की मैगजीन का प्रकाशन होता था। चिटफंड कंपनी के मालिक सुदीप्त सेन के साथ विवेक गुप्ता के कारोबारी रिश्ते रहे हैं। दोनों के बीच व्यापारिक समझौते भी हुए थे जिसके कागजात ईडी के पास हैं। इसी बारे में विवेक गुप्ता से पूछताछ होनी है। इसके पहले विवेक गुप्ता से सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी है।