दिव्यांगों का संगठन कालचीनी दिव्यांग संघ ने विभिन्न सुविधाओं से वंचित होने का आरोप लगाते हुए सोमवारको कालचीनी ब्लॉक कार्यालय के सामने धरना दिया। कालचीनी दिव्यांग संघ के अध्यक्ष अमित लोहारा ने बताया कि वे लोग विभिन्न सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा अलीपुरदुआर जिले में किसी भी सरकारी नौकरी में दिव्यांगों को अग्राधिकार नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा कालचीनी ब्लॉक के दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसी तरह का प्रशिक्षण केंद्र नहीं है। इन सब मांगों को लेकर वे लोग आज से दो दिवसीय धरना कार्यक्रम शुरू किया है। इसके साथ ही उन्होंने जल्द उनकी मांगें नहीं माने जाने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी।