सरकारी किताब के गोदाम में भीषण आग , लाखों की पुस्तकें , डायरी व जूते खाक नए शिक्षा सत्र से पहले किताबों के वितरण का चल रहा था काम इस्लामपुर ,

104

31 दिसंबर। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाने के सदर सर्किल कार्यालय के गोदाम में साल के अंतिम दिन गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से लाखों रूपये की किताबें व अन्य सामान जलकर राख हो गए। बताया जाता है आज सुबह करीब साढ़े सात बजे इस्लामपुर अवर विद्यालय परिदर्शक के किताब रखने के गोदाम में अचानक आग लग गयी। सुबह गोदाम से धुआं निकलते देख आस पास के लोगों ने एसआई व गोदाम के कर्मचारियों को इसकी खबर दी। आगलगी की खबर मिलते ही इस्लामपुर अवर विद्यालक परिदर्शक शुभंकर नंदी समेत इस्लामपुर फायर ब्रिगेड के अधिकारी  मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। घंटों मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। इधर सदर सर्किल के  दक्षिण चक्र के विद्यालय परिदर्शक बेलाल हुसैन ने बताया अगलगी में विद्यार्थियों को दी जाने वाली लाखों रूपये  की किताबें , डायरी , जूते आदि जलकर राख हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक बार इस्लामपुर सर्किल के इस गोदाम में आगलगी की घटना घट चुकी है। इसके कुछ दिन बाद नए शिक्षा सत्र  की शुरुआत के पहले अवर विद्यालय परिदर्शक के कार्यालय से पुस्तकों का वितरण चल रहा था। अब तक 90 फीसदी किताबों का वितरण पूरा हो चूका है। 10 फीसदी किताबें बाटें जाने थे , पर इससे पहले ही आज  गोदाम में आग लग गयी। घटना के बाद पुस्तक वितरण का काम फिलहाल स्थगित रखने की आशंका जतायी जा रही है।