सप्ताह के अंत में बंगाल में गिरने लगा तापमान

89

लंबे समय बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अब तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिमपोंग के हिस्से में तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है जिसकी वजह से वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान सामान्य से कम है जिसके कारण सर्दी का सितम जारी है। शाम ढलते ही कोहरे की चादर में पूरा राज्य लिपट जा रहा है और सुबह सूर्योदय के बाद तक इसी तरह के हालात रह रहे हैं। बताया गया है कि फरवरी महीने की शुरुआत तक पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक ठंड पड़ने के आसार हैं।